Natasha

Add To collaction

love Story

मेरी प्रेम कहानी (prem kahani) आपको काफी हद तक पसंद आएगी। मैं एक छोटे से ऑफिस में काम किया करती थी। मैं अपने काम से खुश नहीं थी।


मुझे रोज ऑफिस में एक जैसा काम करने को मिलता है। ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करना होता था। जिसके कारण मुझे सारा दिन बैठना होता था।

लेकिन मुझे बचपन से ही ऐसे काम को करना पसंद था जो खेलते-कूदते करना हो। मैं इस ऑफिस में पिछले एक साल से काम कर रही थी, अब मुझे काम करने का मन नहीं करता था। पर पैसो के लिए मुझे काम करना पड़ता था।

एक दिन मैं अपने ऑफिस में गई। मुझे बॉस ने एक नए लडके से मिलवाया। वह लड़का नया था। उसे मेरे अंडर काम करने था। बॉस ने मेरे साथ उस लड़के को भेज दिया।

मुझे उस लड़के पर पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आ रहा था। फिर भी बॉस की बात तो माननी होगी। मैंने उस लड़के का नाम पूछा। उसका नाम था आकाश। हम दोनों बगल में बैठ कर काम करने लगे।

पहले मैंने उसको काम करने के बारे में बताती थी फिर वह खुद से काम करता था। उस लड़के का व्यवहार काफी अच्छा था। मुझे वह कभी परेशान नहीं करता था। वह मेरी मदद ही करना चाहता था।

   0
0 Comments